अग्निपथ योजना का विरोध पुलिस से भिड़ गए RLP नेता नारायण बेनीवाल
Jun 16, 2022, 17:20 PM IST
अग्नीपथ योजना को लेकर राजस्थान ( Rajasthan ) में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ( rashtriya loktantrik party ) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के विरोध के बाद पूरी पार्टी इस योजना के विरोध में उतर गई है. इसी सिलसिले में नागौर में खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल के नेतृत्व में युवाओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. Nagaur कलेक्ट्रेट में घुसने को लेकर Hanuman beniwal के भाई Narayan beniwal की पुलिस से झड़प भी हो गई.