जोधपुर में सुराणा के छात्र इंद्र कुमार की मौत के मामले में RLP सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार पर जमकर हमला बोला
Aug 21, 2022, 09:19 AM IST
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल जोधपुर प्रवास के दौरान सुराणा के छात्र इंद्र कुमार की मौत के मामले में सरकार पर जमकर हमला बोला. बेनीवाल ने कहा कि दलित छात्र की हत्या से साबित हो गया कि प्रदेश में जंगलराज है. बेनीवाल ने कहा कि जांच करने वाले यह तथ्य छुपाने का प्रयास कर रही है कि वहां मटका नहीं था, जबकि हकिकत यह है कि यह मामला मटकी से पानी पीने को लेकर ही हुआ था. बेनीवाल ने कहा कि बच्चे की हत्या की गई है. बेनीवाल ने इस मामले में भाजपा को भी आडे हाथों लिया है.