RLP Party को चुनाव प्रचार के लिए अगस्ता हेलीकॉप्टर देने का झांसा दे लाखों की ठगी
Feb 04, 2024, 09:59 AM IST
Rajasthan News: RLP पार्टी को चुनाव प्रचार के लिए अगस्ता हेलीकॉप्टर देने का झांसा दे लाखों की ठगी. पार्टी से 42 लाख की राशि लेकर अगस्ता हेलीकॉप्टर नहीं उपलब्ध कराया गया. ब्लू डॉट ट्रिप कंपनी के MD रवि किशन चौधरी के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज हुई . चुनाव अभियान खराब करने और वोटरों का नुकसान कराने का भी आरोप लगाया. महज एक दिन के लिए एक अन्य हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाया. देखिए वीडियो-