Valentine`s Day : वेलेंटाइन डे पर रोमांस होगा दोगुना , ऐसे बढ़ेगा अंग-अंग लव हार्मोन
Feb 14, 2023, 10:58 AM IST
Romance will double on Valentines Day this is how love hormone will increase for good romance : आज 14 फरवरी यानी आज वेलेंटाइन डे हैं , आज का दिन प्रेमी - प्रेमिकाओं के लिए बेहद खास है , आज के दिन लोग अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करते हैं और एक-दूसरे के साथ खास वक्त बिताते हैं , ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आज की गुलाबी शाम रोमांटिक बीते तो लव हार्मोन को बढ़ाने के लिए इन्हें ट्राइ करें (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)