RPSC Paper leak : पेपर लीक के आरोपियों के कोचिंग सेंटर पर बुलडोजर का कहर
Jan 09, 2023, 13:19 PM IST
RPSC Paper leak : सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा (RPSC Senior Teacher Exam )में पेपर लीक मामले में शामिल भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका (Suresh Dhaka and Bhupendra Saran are absconding ) के जयपुर स्थित अधिगम कोचिंग इंस्टीट्यूट (Coaching Institute)पर आज जयपुर (Jaipur )विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने एक्शन लिया है , जेडीए ने कोचिंग की बिल्डिंग पर बुलडोजर चलाया, और करीब सवा दो घंटे में पूरी 5 मंजिला बिल्डिंग को धराशायी कर दिया। दरअसल, यह इंस्टीट्यूट कॉर्नर के प्लॉट पर है और सर्विस रोड की जगह पर कब्जा करके बनाया गया है