RPSC Paper leak : पेपर लीक के आरोपियों के कोचिंग सेंटर पर बुलडोजर का कहर

Jan 09, 2023, 13:19 PM IST

RPSC Paper leak : सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा (RPSC Senior Teacher Exam )में पेपर लीक मामले में शामिल भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका (Suresh Dhaka and Bhupendra Saran are absconding ) के जयपुर स्थित अधिगम कोचिंग इंस्टीट्यूट (Coaching Institute)पर आज जयपुर (Jaipur )विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने एक्शन लिया है , जेडीए ने कोचिंग की बिल्डिंग पर बुलडोजर चलाया, और करीब सवा दो घंटे में पूरी 5 मंजिला बिल्डिंग को धराशायी कर दिया। दरअसल, यह इंस्टीट्यूट कॉर्नर के प्लॉट पर है और सर्विस रोड की जगह पर कब्जा करके बनाया गया है

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link