RPSC Paper Leak : विपक्ष के निशाने पर गहलोत सरकार, पिछले 4 साल में ये 10 पेपर हुए लीक
Dec 24, 2022, 20:56 PM IST
RPSC Paper Leak : राजस्थान में आरपीएससी की परीक्षा का पर्चा लीक (RPSC Paper Leak) मामले में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि मैं परीक्षार्थियों को होने वाली परेशानी महसूस कर सकता हूं. वहीं प्रताप सिंह खाचरियावास (Partp Singh Khachriyawas) बोले कि पेपर लीक एक बहुत बड़ा पाप है. तो बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में पेपर लीक होना एक परंपरा बन गई है. पर ये कोई पहली बार नहीं, जब राजस्थान में पेपर लीक (Rajasthan Paper Leak) हुआ है. इससे पहले कौन कौन से पेपर लीक हो चुके हैं. देखिए ये वीडियो-