RTU Case : पीड़िता ने बताई डर्टी प्रोफेसर और दलाल छात्र की पूरी हकीकत
Dec 25, 2022, 15:33 PM IST
RTU Case : राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) का एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार बिचौलियों के जरिए स्टूडेंट्स को झांसे में लेने के लिए ब्लैकमेल करता था , प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत देने वाली पीड़ित स्टूडेंट अब खुद सामने आयी हैं... सुने छात्रा के मुंह से डर्टी प्रोफेसर और दलाल छात्र की पूरी हकीकत (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)