Gold Silver : आज से बदला सोना खरीदने का नियम, जानिए आपका क्या फायदा है
Apr 01, 2023, 18:46 PM IST
Gold Silver Update : 1 अप्रैल से कई नियमों में बदलाव किए गए हैं. इसमें से एक नियम सोना खरीदने का भी है अब नए नियम के बाद बिना हॉलमॉर्क वाली कोई भी ज्वेलरी बाजार में बाजार में नहीं बेची जा सकेगी.. पर इसके साथ ही लोगों के मन में कई सवाल भी आने लगे हैं कि पूराने सोने का क्या होगा? आम लोगों का इसका क्या फायदा मिलेगा? और यह छह अंकों वाला हॉलमार्क क्या है? देखिए वीडियो