Rural Olympic: 64 साल के खिलाड़ी का वीडियो हुआ वायरल, वीडियो देख लोगों रह गए हक्के-बक्के
Sep 16, 2022, 19:25 PM IST
Rajiv Gandhi Rural Olympic: झुंझुनूं में इन प्रतियोगिताओं से जुड़ा एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। जिसमें भड़ौंदा कलां टीम के 64 साल के खिलाड़ी नत्थुराम सोनी युवाओं के साथ पूरे जोश और जुनून के साथ बॉल पर शूट करते हुए दिख रहे है.