SA vs SL Dream11 Team: डेन मार्कराम को बनाएं कप्तान, श्री लंका के इन खिलाड़ीयों के साथ पूरी करें ड्रीम11 की टीम

Oct 07, 2023, 11:21 AM IST

SA vs SL Dream11 Team Prediction: आईसीसी (ICC) वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2022) का चौथा मुकाबला साउथ अफ्रीका (South Africa) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच होगा. दोनों ही टीमें (SA vs SL) दमदार है. और अच्छ फॉर्म में है. अगर आप भी ड्रीम 11 में टीम बनाने की सोच रहे हैं तो इन खिलाड़ियों को चुन सकते हैं. SA vs SL Match Details मैच- साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका, वर्ल्ड कप 2023 चौथा मैच   कितन बजे खेला जाएगा साउथ अफ्रीका बनाम श्री लंका  दिन और समय- 7 अक्टूबर दोपहर 2 बजे (भारतीय समयानुसार)   कौन से स्टेडियम में खेला जाएगा SA vs SL  जगह- अरूण जेटली स्टेडियम, दिल्ली   South Africa vs Sri Lanka Weather Forecast    मौसम का हाल- साफ रहेगा   लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार   SA vs SL Pitch Report South Africa vs Sri Lanka का मैच अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. ये पिच गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के एक जैसी है. तेज गेंदबाज पिच का इस्तेमाल कर बल्लेबाजों को इम्तिहान ले सकते हैं.     (SA vs SL Probable Playing XI) साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका संभावित प्लेइंग 11 साउथ अफ्रीका (South Africa): रेस्सी वैन डर डुसेन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, एडन मार्करम, मार्को जेनसेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, लुंगी एन्गिडी, गेराल्ड कोट्जी, कगिसो रबाडा, केशव महाराज   श्रीलंका (Sri Lanka): चरिथ असलांका, दिमुथ करूणारत्ने, पाथुम निशांका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेलालेग, दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, महिश तीक्षणा, मथीशा पथिराना

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link