Seema Haider: लाल सूट में सीमा हैदर को देख दिवाना हुआ सचिन, गोद में लेकर लट्टू की तरह घूमने लगा
Oct 27, 2023, 13:49 PM IST
Seema Haider: पाकिस्तान (Pakistan) से आई सीमा हैदर (Seema Haider) की वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होती रहती है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां सीमा हैदर अपने पति सचिन मीणा के साथ डांस (Seema Haider Dance) कर रही होती है. वहीं सचिन भी सीमा को देख (Seema Haider Sachin Meena Dance) रोमांटिक हो जाता है. और अपने गोद में लेकर नाचने लगता है. बता दें कि हाल ही सीमा हैदर पर आने वाली फिल्म कराची टू नौएडा का ट्रेलर रिलिज हुआ है. देखिए वीडियो-