Rajashtan Politics : बजट के बाद बरस पड़े सचिन पायलट और डोटासरा, दोनों ने उठाया एक जैसा सवाल
Feb 03, 2023, 14:46 PM IST
Pilot-Dotasara : मोदी सरकार ने अपने आखिरी पूर्ण बजट पेश किया. पूरे बजट में महिला, युवा, वरिष्ट नागरिक से लेकर आम आदमी तक को साधने की कोशिश की गई. वहीं राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बजट को लेकर कहा कि केंद्र सरकार का बजट आम नागरिक को राहत देने वाला बजट नहीं है. इसके साथ ही एक ऐसी परियोजना का भी जिक्र किया, जिसको लेकर बीते कई सालों से सियासत जारी है.. पायलट ने जिक्र किया, तो डोटासरा भी कहां पीछे रहने वाले थे, वो भी बरस पड़े.