Sachin Pilot : पायलट ने पूछा रगड़ाई में कमी देखी, जनता ने एक साथ एक आवाज में जो कहा वो वायरल हो रहा है
Jan 21, 2023, 15:53 PM IST
Gehlot-Pilot : राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इशारों-इशारों में बहुत कुछ कहा. सचिन पायलट ने युवाओं से पूछा, संघर्ष में कोई कमी.. मेहनत में कोई कमी देखी, रगड़ाई में कमी दिखी.. सचिन पायलट ने कहा, यह मैं इसलिए कह रहा हूं कि आने वाला जमाना, आने वाला भविष्य देश प्रदेश का आप सब के साथ है. रगड़ाई वाला वीडियो अब खुब वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो-