मानगढ़ में Sachin Pilot बोले- राजस्थान सहित 4 राज्य में बन रही कांग्रेस सरकार, BJP का दिल्ली इंजन अब फेल करना है
Aug 09, 2023, 16:55 PM IST
Sachin Pilot: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की आदिवासियों के सबसे बड़े आस्था के धाम बांसवाड़ा स्थित मानगढ़ में बड़ी सभा है. इस दौरान सभा में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि राहुल गांधी आदिवासी दिवस मनाने के लिए यहां की जनता पर विश्वास जताने के लिए आए हैं. इस दौरान पायलट ने कहा कि डबल इंजन की सरकार को कर्नाटक में हमने फेल की और अब समय आ गया है और BJP का मेन इंजन फेल करना है.