`अगर देवनानी बनेंगे तो चुनाव.. ` पायलट ने दी कुछ इस अंदाज में वासुदेव देवनानी को दी बधाई
Dec 21, 2023, 17:32 PM IST
Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में पायलट ने कहा कि सदन में परंपरा रहेगी चुनाव सर्व समिति से हो. इस बार चुनाव की बात हुई तो अखबार से पता चला कि आपका नाम सामने आया. देवनानी जी का नाम सामने आया तो चुनाव सर्व समिति से होगा. सदन में एक्टिव सदस्य रहे सरकार और विपक्ष के नाते मार्गदर्शन मिला आपका लंबा अनुभव रहा परिपाटी बनी हुई है. पायलट ने आगे कहा कि सदन में आप दलगत राजनीति से ऊपर उठ चुके हैं इस बड़े पद पर बैठकर इस गौरवशाली बनाएंगे इसकी उम्मीद करता हूं. देखिए वीडियो-