Sachin Pilot : जन संघर्ष यात्रा में पायलट की दिवानगी, तपाने वाली गर्मी में व्हील चेयर पर आया शख्स
May 12, 2023, 22:44 PM IST
Sachin Pilot Jan sangharsh Yatra : राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा निकल चुकी है. इस यात्रा में सचिन पायलट की दिवानगी भी देखने को मिल रही है. इस बीच एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है. जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे. 41 डिग्री के तपते तापमान में सचिन पायलट के एक समर्थक व्हील चेयर पर बैठ उनके साथ चलते नजर आए. इस शख्स का नाम है लक्ष्मीनारायण सैनी. देखिए उनका पायलट प्रेम-