Sachin Pilot : सचिन पायलट की `जन संघर्ष पदयात्रा` में उमड़ी भीड़ ! देखिए ये वीडियो
May 11, 2023, 15:32 PM IST
Sachin Pilot : राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस आलाकमान पर दबाव बढ़ाते हुए पार्टी नेता सचिन पायलट बृहस्पतिवार को पांच दिन की 'जन संघर्ष पदयात्रा' पर निकल चुके हैं. पायलट की यात्रा में काफी लोगों की भीड़ भी नजर आ रही है. पायलट की ये यात्रा बेरोजगार युवाओं के लिए यात्रा कि जा रही है. लेकिन राजनेतिक जानकार कह रहें हैं कि ये संघर्ष जनता के लिए या फिर सत्ता के लिए किया जा रहा है.