सचिन पायलट ने की RPSC भंग करने की मांग, बोले- पेपर लीक पर 15 दिन में मिले मुआवजा
May 15, 2023, 17:13 PM IST
Jan Sangharsh Yatra - जन संघर्ष यात्रा की समापन सभा में पायलट खेमे की ओर से अपनी ही कांग्रेस पार्टी की गहलोत सरकार को अल्टीमेटम दिया गया , इसके साथ ही सचिन पायलट ने युवाओं के मुद्दों पर मंच से बड़ी मांग भी कर दी हैं , सुनिए क्या है वो मांगे , देंखे वीडियो