Rajasthan Politics : सचिन पायलट ने थामा माइक और मोदी-ओवैसी दोनों पर बरस पड़े
Feb 20, 2023, 20:53 PM IST
Rajasthan Politics : पीएम नरेंद्र मोदी दो बार राजस्थान का दौरा कर चुके हैं. हाल ही में ओवैसी भी आए. राजस्थान में ओवैसी ने ऐलान किया कि 200 सीट में से 40 पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन पार्टी के उम्मीदवार उतारे जाएंगे. ओवैसी ने जहां टोंक में सवालउठाए कि आखिर कौन सी बात है कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत आज तक जुनैद और नासिर के घर नहीं गए. वहीं श्रीगंगानगर में सचिन पायलट मोदी और ओवैसी दोनों पर बरसे. देखिए वीडियो-