Sachin Pilot : पायलट ने 100 सेकेंड में बांधा 100 फीट से भी लंबा साफा , देखें वीडियो
Jan 17, 2023, 10:54 AM IST
Sachin pilot Nagaur Rally : नागौर ( Nagaur ) के परबतसर में राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) ने एक किसान सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक पचरंगी साफा पहना. यह साफा इतना बड़ा था, कि इसे परबतसर विधानसभा की हर पंचायत के सदस्यों ने पकड़कर सचिन पायलट तक पहुंचाया. साफा की लंबाई ज्यादा होने के कारण पायलट उसे सिर पर बांधते-बांधते हांफने लगे