Sachin Pilot : दौसा में सचिन पायलट ने दिया अशोक गहलोत के मानसिक दिवालियापन का जवाब!
Jun 11, 2023, 19:09 PM IST
Sachin Pilot, Dausa News : 11 जून को स्व. राजेश पायलट की पुण्यतिथि मनाई जा रही है. इस मौके पर दौसा में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. सचिन पायलट ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत के बयान का जवाब दिया. साथी ही उन्होंने कहा कि जब राजस्थान में वसुंधरा राजे की सरकार थी. तब हमनें हमेशा उनका विरोध किया. खान आवंटन घोटाले में आवाज उठाई. 365 दिन हमारा विरोध ही चलता था. लेकिन हमनें कभी भी अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं किया. ओछी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया. देखिए वीडियो-