सचिन पायलट शिव की तरह पी रहे हैं जहर, प्रियंका गांधी की भी हो रही तौहीन-आचार्य प्रमोद कृष्णम
Feb 12, 2024, 18:42 PM IST
Acharya Pramod Krishnam: निष्कासित कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "सचिन पायलट का बहुत अपमान हुआ है लेकिन वे भगवान शिव की तरह जहर पिये जा रहे हैं. उसी तरह प्रियंका गांधी की भी बहुत तौहीन हो रही है... देश की आज़ादी के बाद किसी भी पदाधिकारी के सामने ऐसा नहीं लिखा गया, जो प्रियंका गांधी के आगे लिखा गया. उनके आगे लिखा गया प्रियंका गांधी, 'बिना किसी पोर्टफोलियो के महासचिव'(General Secretary without any Portfolio)...सवाल इस बात का है कि ये जो अपमान किया जा रहा है ये किसके इशारे पर हो रहा है?..."