Sachin Pilot News : Sachin Pilot के बयान पर Mahesh Joshi का पलटवार !
Nov 02, 2022, 17:44 PM IST
Sachin Pilot News :पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बयान पर मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने पलटवार करते हुए कहा कि बुत हमें काफिर, ये अल्लाह की मर्जी। पार्टी आलाकमान को हमने नोटिस का जवाब दे दिया है। नोटिस से कोई गलती साबित नहीं होती, फिर भी पार्टी जो सजा देगी, हम उसके लिए तैयार हैं , सुनिए महेश जोशी का पूरा बयान