Rajasthan Election 2023: गोविंद डोटासरा के घर पहुंचे सचिन पायलट, सियासी मुद्दों पर हुई चर्चा
Oct 14, 2023, 15:53 PM IST
Rajasthan Election 2023: सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) और गोविन्द डोटासरा ( Govind Dotasara ) की मुलाकात हुई है. सचिन पायलट गोविन्द डोटासरा के घर कल रात को मुलाकात करने पहुंचे. कल रात (Yesterday night) में मुलाकात की खबर अब सामने आई है. अकेले में दोनों नेताओं ( both leaders ) ने सियासी मुद्दों ( political issues ) पर भी बातचीत की. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-