Sachin Pilot को याद आई `रगड़ाई`, कभी गहलोत ने किया था पायलट के लिए इसे इस्तेमाल
Apr 08, 2024, 20:36 PM IST
Sachin Pilot Viral Video: मरुधरा की सियासत फिर गूंजा 'रगड़ाई'. सीकर में चुनावी सभा में सचिन पायलट को याद आई रगड़ाई. सचिन पायलट ने कहा कि आप सब जानते हैं कि अमराराम जी बहुत पुराने आदमी हैं. 'ये बहुत ही पुराने संघर्षशील व्यक्ति हैं बहुत रगड़ाई हुई इनकी भी है' सचिन पायलट के बयान को लेकर सियासी चर्चाएं शुरु हो गई है. पिछली सरकार के दौरान हुए सियासी घमासान में रगड़ाई शब्द गूंजा था. तत्कालीन सीएम गहलोत ने कहा था- इनकी नहीं हुई है रगड़ाई. देखिए वीडियो-