Sachin Pilot को याद आया अपना पहला भाषण, 13 साल की उम्र में कांपने लगे थे पैर
Jan 21, 2023, 14:40 PM IST
Rajasthan Politics: राजस्थान (Rajasthan) की सियासत में कांग्रेस (Congress) नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने भाषण देते हुए अपने बचपन को याद किया. सचिन पायलट (Sachin Pilot First Speech) ने बाल्यकाल से ही अपने माता-पिता के साथ सियासत में कदम रख दिए थे. पिता राजेश पायलट (Rajesh Pilot) और मां रमा पायलट (Rama Pilot) से मिले बड़े सियासी अनुभव से ही पायलट राजस्थान की राजनीति में ऊंची उड़ान भर पाए हैं. जयपुर (Jaipur) के महाराज कॉलेज (Maharaja College) में युवाओं के बीच सचिन पायलट ने अपनी स्कूल लाइफ का जिक्र करते हुए राजनीतिक अनुभव साझा किया. बताया कि जब उन्होंने पहला भाषण दिया था तब क्या हुआ था.