Sachin Pilot : सचिन पायलट दिल्ली हुए रवाना, हो सकती है पार्टी नेताओं से मुलाकात
Apr 12, 2023, 09:34 AM IST
Sachin Pilot : जयपुर में कांग्रेस नेता सचिन पायलट अपने एक दिन के अनशन के बाद पायलट दिल्ली रवाना हो गए है. वही पायलट के दिल्ली दौरे को लेकर सियासी अटकलें तेज हो गई है. वही दिल्ली में पार्टी नेताओं से पायलट की मुलाकात हो सकती है. अपको बता दे कि सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) के अनशन से पहले राजस्थान प्राभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ( Sukhjinder Singh Randhawa ) ने गतिविधि के खिलाफ माना था. अनशन खत्म करने के बाद पायलट ने कहा, वसुंधरा ( Vasundhara Raje ) जी की सरकार में जो भी घोटाले हुए उसके ऊपर कार्रवाई हो इसके लिए मैंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) को पत्र लिखे. आमतौर पर मुख्यमंत्री जी को लिखे पत्रों के जवाब आ जाते थे लेकिन इस मुद्दे पर लिखे गए मेरे पत्र का कोई जवाब नहीं आया.