Sachin Pilot : किसानों से सचिन पायलट ने कही दिल छू लेने वाली बात
Jan 19, 2023, 21:55 PM IST
Sachin Pilot, Jhunjhunu : राजस्थान (Rajasthan Election 2023) में इस साल चुनाव होने हैं. और चुनाव से ठीक पहले सचिन पायलट (Sachin Pilot) का सियासी दौरा जारी है. इन दिनों किसानों से मिल रहे हैं. सचिन पायलट ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- झुंझुनूं (Jhunjhunu) ने किया उद्घोष किसानों का जय-जयघोष. जवानों व किसानों की वीरधरा झुंझुनूं में उमड़ी जन सुनामी ने खेती-किसानी के एक नए दौर की कहानी लिख दी. समस्त सम्मानित अन्नदाताओं को राम राम सा!