Rajasthan : सचिन पायलट बोले- हां, हम नेतृत्व परिवर्तन चाहते थे, तभी दिल्ली गए थे
May 09, 2023, 16:06 PM IST
Rajasthan Politics, Sachin Pilot : राजस्थान की राजधानी जयपुर में सचिन पायलट ने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कई बातों का जिक्र किया. बता दें कि राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने दो दिन पहले पायलट गुट पर निशाना साधा था. सीएम गहलोत ने अमित शाह से 10-10 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया था. ऐसे में सचिन पायलट ने कहा मुझे राष्ट्रद्रोह केस में कार्रवाई की कोशिश हुई थी. मैं और मेरे साथी सरकार में नेतृत्व परिवर्तन चाहते थे. उसके लिए मैं और मेरे साथी दिल्ली गए थे. अहमद पटेल के नेतृत्व में कमेटी बनी थी. कमेटी बनने के बाद हमनें पार्टी के लिए काम किया. पिछले ढ़ाई साल हमनें पार्टी हित में काम किया.