Sachin Pilot : गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे सचिन पायलट को कांग्रेस के इन नेताओं का मिला समर्थन
Apr 11, 2023, 12:48 PM IST
Sachin Pilot : जयपुर में कांग्रेस नेता सचिन पायलट अनशन पर बैठे हैं. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ सचिन पायलट शहीद स्मारक पर अनशन पर बैठे हैं. इस दौरान शाम 4 बजे तक सचिन पायलट अनशन पर रहेंगे. सचिन पायलट अकेले ही अनशन पर बैठे हैं. इस दौरान अनशन स्थल पर सचिन पायलट के समर्थक काफी तादाद में मौजूद हैं. राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त महेश शर्मा भी सचिन पायलट के साथ मौजूद हैं. सांगानेर से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश मिश्रा, आमेर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रशांत सहदेव शर्मा, पूर्व विधायक राम नारायण गुर्जर अन्य नेताओं का सचिन पायलट को समर्थन मिल रहा है.