Rajendra Gudha : सचिन पायलट समर्थक राजेंद्र गुढ़ा को युवाओं से लग रहा डर! वजह जानिए
Jun 15, 2023, 17:53 PM IST
Jhunjhunu News : झुंझुनूं के उदयपुरवाटी से विधायक एवं सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने एक बार अपने बयान से अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. साथ आरपीएससी पर भी बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि आरपीएससी के रवैये और खराब ढांचे के कारण नौकरी की आस देख रहे युवा अपनी जान दे रहे है. उदयपुरवाटी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि राजस्थान का नौजवान परेशान है. उनके उदयपुरवाटी विधानसभा में दो महीनों में 30 युवाओं ने जान दे दी है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने आरपीएससी पुर्नगठन की बात कही है. पायलट ने तो कहा है कि दो-तीन साल तक नौजवान नौकरी के लिए भटकता है और फिर पेपर लीक हो जाते है. लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि 10-10 साल तक नौजवान कंपीटीशन की तैयारी करता है. देखिए वीडियो-