सचिन पायलट को अशोक गहलोत के मंत्री ने बताया राम, बोले - जिसे मिलनी थी सत्ता उसे वनवास मिला
Jan 18, 2023, 22:17 PM IST
Rajendra Singh Gudha : राजेंद्र सिंह गुढ़ा आज झुंझुनूं (Jhunjhunu) के उदयपुरवाटी (Udaipurwati) में थे. गुड़ा गांव में सचिन पायलट (Sachin Pilot) के किसान सम्मेलन में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि 200 में से 21 नंबर लाने वाला तो सफल. 21 से 100 संख्या पहुंचाने वाला निकम्मा और नकारा. सिर्फ यही नहीं गुढ़ा ने सभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट की तुलना राम और पांडवों से भी कर डाली. देखिए वीडियो-