Sachin Pilot : सचिन पायलट की आंधी! गुर्जर छात्रावास में किया पिता राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण
Jun 11, 2023, 19:13 PM IST
Sachin Pilot : गुर्जर छात्रावास में राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण पूर्व डिप्टी सीएम ने किया. बता दें कि आज यानि 11 जून को सचिन पायलट के पिता स्व. राजेश पायलट की 23वीं पुण्यतिथि है. इस दौरान भारी संख्या में पायलट समर्थक पहुंचे. 51 किलो की फूल माला से सचिन पायलट का स्वागत किया किया. मंत्री हेमाराम चौधरी मंच पर मंत्री राजेन्द्र गुडा भी पहुचे मंत्री मुरारीलाल मीणा मौजूद रहे. साथ ही नीमका थाना विधायक सुरेश मोदी भी मौजूद थे. देखिए वीडियो