Sachin Pilot : राम नवमी पर सचिन पायलट ने मंदिर में की पूजा, जनता से बोले-जय सिया राम
Mar 30, 2023, 21:44 PM IST
Sachin Pilot : राम नवमी के पावन अवसर पर पूरे देश में जय श्री राम की गूंज है. वहीं जयपुर में भी रामजन्मोत्सव की धूम देखी गई. गली गली में शोभा यात्रा निकाली जा रही है. तो कहीं सब भगवामय है. मंदिरों में राम भक्तों का तांता लगा हुआ है. वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी भगवान राम के दरबार में पहुंचे. सचिन पालयट ने रामचन्द्रजी के मंदिर में हाजिरी लगाई . श्री राम जन्मोत्सव आरती में सचिन पायलट शामिल हुए. वीडियो को शेयर करते हुए पायलट ने लिखा-जय सिया राम