Sakshi Tanwar : राजस्थान की ये अदाकारा है आज तक है सिंगल, TV Screen पर किया था सबसे लंबा Lip Lock

Jan 12, 2023, 15:56 PM IST

Sakshi Tanwar Birthday : साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) अपना 50वां बर्थडे मना रही हैं. हैरत की बात है कि वो आज तक सिंगल है. साक्षी तंवर का जन्म राजस्थान के अलवर (Alwar) में एक रिटायर्ड सीबीआई ऑफिसर के घर हुआ. हालांकि राम कपूर (Ram Kapoor) और साक्षी तंवर की ऑन-स्क्रीन जोड़ी एक बेहतरीन जोड़ी रही थी. उस समय ये शायद पहली बार था जब टेलीविज़न पर लिपलॉक (sakshi tanwar ram kapoor intimate scene) दिखाया गया था और दो फेमस एक्टर्स के बीच इंटीमेट सीन इंटरनेट पर वायरल हो गए थे. यहा तक की एकता कपूर को आगे आकर माफी मांगनी पड़ी थी.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link