सालासर बालाजी प्रतिमा का उज्जैन में भी दर्शन, महाकाल पर सालासर प्रतिमा जैसा किया गया श्रंगार
Jun 08, 2023, 15:32 PM IST
Churu News : सालासार बालाजी प्रतिमा का उज्जैन में भी दर्शन, उज्जैन में महाकाल शिवलिंग पर सालासर प्रतिमा जैसा श्रंगार किया गया.सालासर बालाजी जैसे श्रृंगार के बाद हुई महा आरती. सालासर बालाजी मंदिर के पुजारी भी आरती में मौजूद रहे. सालासर बालाजी जैसे श्रृंगार की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल. एक ही मंदिर में दो विश्व प्रसिद्ध मंदिरों के देवो के दर्शन का अवसर श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ. देखिए वीडियो-