सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस आई सकते में
Jun 06, 2022, 13:52 PM IST
जाने माने अभिनेता सलमान खान ( salman khan ) को मिली जान से मारने की धमकी ( thread ) , क्या पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ( siddhu musewala ) की हत्या ( Murder ) के बाद अब सलमान खान पर खतरा मंडरा रहा है , आपको बता दें सबके चहिते बॉलीवुड स्टार सलमान को एक खत के जरिए धमकी दी गई जानकारी के मुताबिक सलमान खान के पिता सलीम खान जब सुबह को टहलने गए तो उन्हें वहां बेंच पर एक खत मिला. जिसमें उनके बेटे के लिए एक धमकी भरा संदेश लिखा हुआ था... जिसके बाद से पूरा परिवार घबराया हुआ है और मामले की जानकारी मिलते हि पुलिस हरकत में आ गई है, आपको बता दें सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक इस खत में लिखा था कि हम सलमान खान का सिद्धु मूसेवाला जैसा हाल कर देंगे , जिलके बाद से पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है .