Coronavirus से फैली Epidemic से निपटने के लिए Rajasthan Police के जोश और जज्बे को सलाम

Thu, 16 Apr 2020-10:32 pm,

16 April का दिन Rajasthan Police के लिए एक ख़ास अहमियत रखता है। आज ही के दिन 16 अप्रैल 1949 को Rajasthan Police Integration Ordinance 1949 के जरिए Rajasthan Police अस्तित्व में आई थी। इस दौरान Rajasthan Police ने एक लम्बी यात्रा तय की है। अपराध और अपराधियों से लड़ने के साथ ही साम्प्रदायिक और जातीय उन्माद से निपटते हुए पुलिस ने प्राकृतिक आपदाओं-विपदाओं का भी सामना करते हुए आमजन को सुरक्षित माहौल देने का प्रयास किया है । Rajasthan Police ने 1965 एवं 1971 के युद्ध में कंधे से कंधा मिलाकर सेना का साथ दिया। प्रदेश की दोनों सीमाओं पर दस्युओं की समस्या का मुक़ाबला किया।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link