Sanwaliya Seth : भक्त ने बनवाई 10 लाख की पोशाक, इतने तोला तो सोना ही लगा दिया
May 01, 2023, 20:19 PM IST
Sanwaliya Seth : सांवलिया सेठ मंदिर का मंदिर जहां भक्त भगवान को वेतन से लेकर व्यापार तक में उन्हें अपना हिस्सेदार बनाते हैं. जहां भगवान बिजनेस पार्टनर हों, वहां नुकसान का क्या डर. मान्यता है कि जो भक्त खजाने में जितना देते हैं सांवलिया सेठ उससे कई गुना ज्यादा भक्तों को वापस लौटाते हैं.ऐसे में भक्त भी दिल खोल कर चढ़ावा चढ़ाते हैं.. ऐसे ही एक अनन्य भक्त ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर एक दो लाख की नहीं 10 लाख की पोशाक बनवाई है. चांदी, सोना और नगीने से इस ड्रेस को 3 महिने में तैयार किया गया है. 4 किलो चांदी, 8 तोला सोना, डायमंड से तैयार हुई है ये पोशाक. देखिए वीडियो-