Sapna Chaudhary : बगीचे में सपना चौधरी का मचला दिल, नीले दुपट्टा लहराकर जीत लिया दिल
Apr 30, 2023, 18:39 PM IST
Sapna Chaudhary Dance : हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी का डांस लोगों को खुब पसंद है. अपनेठेठ हरियाणवी अंदाज से सपना सबका दिल जीत लेती है. इस बार सपना चौधरी ब्लू कलर के सूट में नजर आई. लेटेस्ट वीडियो में सपना पार्क में टहलती हुईं नजर आ रही है. सपना ने 90s के सॉन्ग 'वादा करले साजना' पर शोख अदाएं से सबका दिल जीत लिया. सूट में सपना का खूबसूरत अंदाज फैंस का दिल धड़का रहा है. देखिए वीडियो-