Sapna Choudhary video : पटियाला सूट पहन सपना चौधरी चढ़ी ट्रैक्टर पर फिर मचाया गदर
Mar 23, 2023, 16:02 PM IST
Sapna Choudhary video : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी इंटरनेट पर छायी रहती हैं उनके सुर्खियों में बने रहने का कारण हैं उनके जबरदस्त ठुमके , सपना चौधरी (Hariyanvai dancer sapna choudhary)अपने नये - नये अवतार से लोगों का दिल जीत लेती हैं , सपना के ठुमके देश - विदेश हर जगह फेमस हैं , गांव का छोटा बच्चा हो या कोई बड़ा हर वर्ग में सपना के फैंस मौजूद हैं , हाल ही में हसीना सपना चौधरी (sapna choudhary latest dance video)ने अपने इंस्टाग्राम एकांउट (Sapna choudhary instgarm account) पर अपने डांस का वीडियो शेयर किया है , जिसमें देख सकते हैं कि सपना चौधरी का ये देसी अवतार लोगों को दिवाना बना रहा है , देखें वायरल वीडियो