विदेश में बजा सपना चौधरी का गाना, महिलाओं ने लगाए ऐसे ठूमके दुनिया भर में हो रहा वायरल
May 11, 2024, 12:29 PM IST
Dance Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल (Viral Video) हो रही है. वायरल हो रही वीडियो नीदरलैंड (Netherlands) की है. जहां राजा विलेम-अलेक्जेंडर के जन्मदिन का उत्सव किंग्स डे (King's Day) मनाया जा रहा था. दिन एम्स्टर्डम (Amsterdam) में लोग भारतीय गाने पर नाचते नजर आ रहा था. वीडियो में देख सकते हैं कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के हरियाणवी गाने "तेरी आंख्या का यो काजल" (Teri Aankhya ka yo Kajal) पर लोग थिरक रहे हैं. देखिए वीडियो-