Sapna Choudhary: पीली साड़ी पर काला चश्मा पहन सपना चौधरी ने दिखाए शहरी छोरी जैसे नखरे
Aug 09, 2023, 19:12 PM IST
Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी के डांस के दिवाने तो कई लोग हैं. सूट पहनकर जब सपना डांस करती है तो युवा क्या बुजूर्ग भी दिल हार जाते हैं. पर इस बार सपना चौधरी साड़ी में नजर आई. साथ ही काला चश्मा लगा रखा था. सपना चौधरी ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसे देखने के बाद सपना के फैंस लगातार दिल भेज रहे हैं. देखिए वीडियो-