रंग बिरंगी साड़ी में Sara Ali Khan की मदहोश करने वाली अदाएं, Desi Look पर दिल हार गए दिवाने
Apr 30, 2024, 20:03 PM IST
Sara Ali Khan: सोशल मीडिया (Social Media) पर बॉलीवुड (Bollywood) स्टार सारा अली (Sara Ali Khan) की वीडियो वायरल (Viral Video) हो रही है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि सारा अली खान ने प्रिटेंड साड़ी (Printed Saree Look) पहन रखी है. और सनसेट (Sun Set) का आनंद ले रही है. साधारण लुक में सारा का ये लुक लोगों को काफी पंसद आ रहा है. देखिए वीडियो-