Sardarshahar By Election : चुनाव से पहले बेनीवाल बोले किसानों और युवाओं के साथ सर्व समाज के लिए लड़ाई
Nov 18, 2022, 22:50 PM IST
Sardarshahar By Election : सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आरएलपी की एंट्री से उपचुनाव रोचक हो गया है ..। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है । आरएलपी किसको करेगी फायदा ? किसको पहुंचाएगी नुकसान ? क्या किसानों के वोट बांटेगी आरएलपी ? क्या अनुसूचित जाति के वोटों में हो जाएगा विभाजन ? हनुमान बेनीवाल ने क्या कहा