Sardarshahar By-election: सरदारशहर उपचुनाव में शाहरुख खान ने डाला वोट !
Dec 05, 2022, 18:26 PM IST
सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में सरदारशहर के शाहरुख खान भी मतदान करने के लिए पहुंची. मतदान को लेकर दिव्यांगों व बुजुर्गों में काफि उत्साह देखने को मिला. सरदारशहर जीरो फिल्म वाला शाहरुख खान के नाम से पहचान रखने खेमा राम अपनी पत्नी के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)