Alwar में मदर ऑफ सरिस्का की देखभाल में जुटा सरिस्का प्रशास
Aug 12, 2022, 20:40 PM IST
सरिस्का में सबसे उम्रदराज बाघिन ST-2 जिसका यहां कुनबा बढ़ाने में विशेष योगदान है. उसे कोई सरिस्का की ग्रेट मदर कहता तो कोई उसे राजमाता. कोई नानी और कोई दादी बाघिन कहता. लेकिन अब ग्रेट मदर ऑफ सरिस्का बीमार है. उसकी उम्र हो चली है, उसके पैरों में जख्म है जिसके चलते अब उसे एनक्लोजर में रखा गया है. जिस पर वनकर्मी पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं.