Sarpanch Protest सरपंचों के महापड़ाव पर क्या बोले रमेश मीणा
Aug 05, 2022, 15:24 PM IST
Sarpanch Protest What Ramesh Meena said on the Mahapadav of Sarpanches
मंत्री रमेश मीना के बाड़मेर-नागौर में 300 करोड़ के बयान पर सरपंचों ने मोर्चा खोला हुआ है... और आज जयपुर में महापड़ाव की घोषणा की हुई है.. इन सरपंचों ने मामले में राजनीति होने की बात कही है... और कहा है कि पूरे आंदोलन को नागौर ने हाइजैक कर लिया है.....रमेश मीना का समर्थन करने वाले सरपंच भरतपुर, कोटा, बाड़मेर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, सीकर, बूंदी, दौसा और टोंक जिले के बताए जा रहे हैं...