मंत्री रमेश मीणा के बयान के विरोध में सरपंचों का महापड़ाव सीएम गहलोत का बड़ा बयान
Aug 05, 2022, 10:33 AM IST
Sarpanch's big statement in protest against the statement of Minister Ramesh Meena CM Gehlot's big statement इन सरपंचों ने मामले में राजनीति होने की बात कही है... और कहा है कि पूरे आंदोलन को नागौर ने हाइजैक कर लिया है.....रमेश मीना का समर्थन करने वाले सरपंच भरतपुर, कोटा, बाड़मेर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, सीकर, बूंदी, दौसा और टोंक जिले के बताए जा रहे हैं...