सीमा पार करने की कोशिश में था सरवर हुसैन, BSF ने दबोचा
Aug 18, 2022, 18:36 PM IST
जैसलमर (Jaisalmer) में बीएसएफ (BSF) ने सीमा पार करने की कोशिश कर रहे एक बांग्लादेशी युवक को पकड़ा है ...बताया जा रहा है कि बांग्लादेशी युवक बॉर्डर पार कर पाकिस्तान जाने की फिराक में था..तभी मानसिंह की ढाणी म्याजलार के पास BSF ने उसे पकड़ लिया ...पकड़े गए युवक का नाम सरवर हुसैन है उसका इरादा पाकिस्तान से सऊदी अरब जाने का था...BSF ने युवक को जैसलमेर पुलिस को सौंप दिया है